आगरा।अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) अजय कुमार सिंह ने अवगत कराया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं आरक्षित निर्वाचन अधिकारियों/आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण आज दिनांक 15 दिसंबर को अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे तक सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया था। जिसमें कतिपय निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं आरक्षित निर्वाचन अधिकारी/आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी अनुपस्थित थे। उन्होंने एतद्द्वारा प्रशिक्षण में अनुपस्थित निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं आरक्षित निर्वाचन अधिकारियों/आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को अवगत कराया है कि 16 दिसंबरको जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), कलेक्ट्रेट, आगरा में उपस्थित होकर अपनी सामग्री प्राप्त कर लें। अगर अनुपस्थित अधिकारियों द्वारा दिनांक 16 को सामग्री प्राप्त नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० को संस्तुति कर दी जायेगी।