अदाणी फाउंडेशन द्वारा मंगल सेवा के अंतर्गत दिव्यागजनों हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन

Press Release

अटरू, बारां, राजस्थान,: जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘सशक्त बारां प्रगति को शक्ति’ अभियान एवं अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित मंगल सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत ढोल तलाई खेल मैदान अटरू में 14 फरवरी, 2025 को दिव्यागजनों हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री शुभम नागर ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, विशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य जीवन योजना, विशेष योग्यजन संयुक्त सहायता अनुदान योजना, विशेष योग्यजन पालनहार योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 200 दिव्यागजनों को लाभान्वित किया गया।

अदाणी पॉवर प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सैना ने बताया कि अदाणी समूह द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिससे देश के लाखो परिवारों को लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में अटरू तहसीलदार श्री मंजूर अली दिवान द्वारा सभी विशेष योग्यजनों को शिविर का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।

अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति जी अदाणी के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे दिव्यागजनों को सरकार के साथ मिलकर मुख्यधारा से जोड़ने हेतु मंगल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत जागरूकता कार्यक्रम एवं चयनित दिव्यांग को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केशव नागर द्वारा विशेष योग्यजनों को चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया, साथ ही स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं।

अटरू ब्लॉक विकास अधिकारी श्री राहुल बैरवा ने सरकार द्वारा संचालित सामाजिक योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन के परियोजना अधिकारी सौम्या एवं दीपक मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम में अटरू क्षेत्र के 200 से अधिक दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।

अदाणी फाउंडेशन के रामचरण चौधरी, खुशवंत पालीवाल, वसीम अकरम एवं विवेक शर्मा द्वारा पंजीयन व दिव्यागजनों को जागरूकता हेतु सहयोग प्रदान किया गया।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *