प्रो. एसपी सिंह बघेल समेत चार ने भरे लोकसभा निर्वाचन के नामांकन पत्र

Politics उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आज नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कुल 09 नामांकन पत्र विभिन्न राजनैतिक दलों व अन्य प्रत्याशियों द्वारा किये गये क्रय

आगरा.15.04.2024/अपर जिलाधिकारी(नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में 07 मई को सम्पन्न हाने वाले निर्वाचन हेतु कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के द्वितीय दिन कुल 09 नामांकन पत्र विभिन्न राजनैतिक दलों व अन्य प्रत्याशियों द्वारा विक्रय किये गये। जिसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ0जा0) में कुल 04 नामांकन फार्म तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी में कुल 05 नामांकन फार्म विक्रय किये गये। कुल 04 नामांकन पत्र दाखिल किये गये । जिनमें आगरा संसदीय सीट से प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पर्चा भरा। उनके साथ इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक धर्मपाल सिंह, डा. डी एस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल आदि मौजूद भरे।
वहीं फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिये चौ. रामेश्व सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उनके पिता चौ. बाबूलाल विधायक भी मौजूद रहे।17 अप्रैल 2024 को अवकाश के दिन नामांकन नहीं होंगे। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का अन्तिम  19-04-2024 (शुक्रवार)है।  नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 20-04-2024 (शनिवार), नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 22-04-2024ः (सोमवार), मतदान का दिनांक 07-05-2024 (मंगलवार), मतगणना का दिनांक 04-06-2024 (मंगलवार) तथा दिनांक 06-06-2024 (बृहस्पतिवार), जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *