अजमेर के निकट साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

National

सोमवार सुबह अजमेर स्टेशन के नजदीक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह हादसा रात एक बजे के क़रीब हुआ. उस समय ये ट्रेन आगरा जा रही थी.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने हादसे के बाद अजमेर स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क बनाई है और एक फोन भी जारी किया है. फोन नंबर है – 0145-2429642. फिलहाल किसी के घायल होने या मरने की ख़बर नहीं है.

उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ”ये घटना उस समय हुई जब ट्रेन अजमेर स्टेशन को पार कर रही थी और मदार स्टेशन पहुंचने वाली थी. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह का पता नहीं चल पाया है.”

उन्होंने कहा, ”इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दिल्ली की ओर सभी अप और डाउन ट्रेनों का मूवमेंट शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश की दिशा में भी मूवमेंट शुरू करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि छह ट्रेनें रद्द कर दी गई है और दो ट्रेनों का रूट डाइवर्ट किया गया है.

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *