भारतीय सिंधी संगम का स्थापना दिवस 10/10 को महान संतों के सानिध्य में

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा।संत कंवररामधाम अमरावती के गद्दीनशीन महान संतश्री राजेशलाल साहब गद्दीनशीन चतुर्थ (कंवर), एवं उल्हासनगर के संत वसणशाह दरबार के संत शहजादा साईं ओमीराम जी द्वारा अभिमंत्रित संस्था के जूम वेबिनार मंच पर 10अक्टूबर को शाम 7 बजे से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पूनम लखमानी की झूलण आरती एवं बाल संगीतकार “सिंधियत जी शान काम्या मंध्यान” अयोध्या द्वारा संतजन के स्वागतार्थ मधुर गीत संगीत से होगी । शालिनी राजपाल के मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण से “भारतीय सिंधी संगम स्थापना दिवस समारोह” मनाया जाएगा । जागृति, एकता, समाजोत्थान, सभ्यता, संस्कृति, भाषा, बोली के विस्तार हेतु समर्पित उक्त राष्ट्रस्तरीय सामाजिक संस्था के वरिष्ठ संरक्षक डाक्टर बंसीलाल दर्रा व डा.मनोहर लाहेजा तथा सुखदेव गिडवानी के मार्गदर्शन से आयोजित समारोह में संतजन सहित राष्ट्रीय समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व मुख्य अतिथि “उ.प्र.सिंधी एकैडमी” के उपाध्यक्ष नानकचंद लखमानी लखनऊ तथा दिल्ली के समाजसेवी, उपाध्यक्ष “सिंधी जनरल पंचायत” रूपकुमार गरीबदासानी सहित आमंत्रित समाज के अनेकों गौरव महानुभावों के समक्ष संस्था के पांच फाउंडर सदस्य- ओमप्रकाश अठवानी, पारस असरानी, जयराम रुचंदानी, अमरदास खट्टर , राजगोपाल खट्टर मुख्य सहयोगी सदस्य सिंधी फिल्म डायरेक्टर जगदीश शहदादपुरी गुजरात व जिए सिंध संपादक राजेश स्वामनानी, कवियित्री हीरल कवलॉनी, प्रकाश वाधवा, सुशील नोतनानी, प्रकाशवीर नाथानी, विमल परयानी सहित छह सिंधी बाहुल्य राज्यों के सिंधी समाजसेवियों से परिपूर्ण नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम मेम्बर्स द्वारा संस्था के प्रति वचनबद्ध होकर संस्था के उद्देश्य अनुसार समाज सेवा कार्य में समर्पित होने की सामुहिक शपथ ग्रहण भी की जाएगी। संस्था संरक्षक तथा फाउंडर सदस्यों द्वारा सेवाभावी संस्था के उत्साहवर्धन, आशिर्वाद व प्रत्यक्षदर्शी स्वरूप सामाजिक परिवारों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *