आगरा । आगरा कॉलेज के मैदान पर खेला गया डॉ० भीमराव अंबेडकर अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रगुप्त कालेज मैनपुरी ने जीत लिया। फ़ाइनल में उन्होंने बीएसए कॉलेज मथुरा को 9 विकेट से पराजित किया।
मथुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। जो उनके लिए अच्छा नहीं रहा। 30 ओवर के खिताबी मुक़ाबले में पूरी टीम केवल 27 ओवर में 118 रन पर आउट हो गयी । जिसमें पुरु ने सर्वाधिक 24 रन बनाए । मैनपुरी के सचिन ने गेंदबाजी करते हुए 4 और आशुतोष ने 3 विकेट लिए । जवाब में उतरी चित्रगुप्त की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और सचिन के ज़बरदस्त 66 रनो के दम पर 23 ओवरों में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की ।
सचिन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसपीसिटी विकास कुमार रहे । उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनुराग शुक्ल, प्राचार्य आगरा कॉलेज आगरा उपस्थित रहे ।जिन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी और सफल आयोजन के लिए सबकी सराहना की। पर्यवेक्षक बीडी शुक्ला और चयनकर्ता ख़्वाजा निशात हुसैन भी मौजूद रहे। अन्य अतिथि के रूप में संजय चौहान, अंगद यादव, केशव सिंह, प्रदीप प्रकाश, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।
टूर्नामेंट का आयोजन आगरा कॉलेज के शारीरिक शिक्षा व खेलकूद विभाग द्वारा किया गया । यह जानकारी डॉ० अमित रावत खेल संयोजक, आगरा कॉलेज द्वारा दी गयी। इस दौरान आयोजन सचिव रवि शंकर सिंह, डॉ० लोकेन्द्र चौहान, हेमराज चौहान, नितेश शर्मा, एवं धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे।