Agra News: सराय ख्वाजा में बड़ा हादसा, मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। एक मकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिरने से उसके मलबे में एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। घटना में पति-पत्नी, उनके दो छोटे बच्चे और एक अन्य महिला शामिल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों रफत और अतिबा की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पास के मकान में चल रहे निर्माण कार्य के कारण दूसरे मकान में दरार आ गई थी। इसी वजह से छज्जा अचानक ढह गया और नीचे मौजूद आफताब और उसका परिवार इसके मलबे में दब गया। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल भिजवाया। इस बीच एक मौत को लेकर भी खबर फैली, लेकिन प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटना स्थल पर एसीपी मयंक तिवारी भी पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की। क्षेत्रीय लोगों में निर्माण कार्य के प्रति गुस्सा है और उन्होंने प्रशासन से ऐसी लापरवाहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसीपी का कहना था कि यह जांच की जा रही है कि क्या ये हादसा पड़ोस में हो रहे निर्माण कार्य के घर्षण की वजह से हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *