आगरा।श्रीमती राममूर्ति नत्थू सिंह इण्टर कालेज शाहपुर फिरोजाबाद में मण्डलीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि व्रजेश उपाध्याय व प्रबंधक उदयवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें बालक वर्ग के सीनियर व जूनियर वर्ग में मैनपुरी विजेता रही ।बालिका वर्ग में फिरोजाबाद व आगरा विजेता रहे । प्रतियोगिता में निजीयक की भूमिका में सन्तोष, अशोक, नरेन्द्र सिंह (जिला क्रीड़ा सचिव), प्रधानाचार्य रवीश कुमार, अरविन्द यादव, राजेश रामकेश, करविनन्दन, धर्मवीर आदि का विशेष सहयोग रहा।