आगरा, 9 जुलाई। शहर में संचालित सामुदायिक शौचालयों में कमियां पाये जाने और अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्था ऐक्मे पर 11.50 लाख रुपये की पैनाल्टी लगाई है।
शहर में सामुदायिक शौचालयों के संचालन का ठेका नगर निगम की ओर से ऐक्मे कंपनी को दिया गया है। कंपनी को ठेका देते समय ही अनुबंध में दी गईं शर्तों का शत प्रतिशत पालन करने के आदेश दिये गये थे। पिछले काफी समय से नागरिकों और क्षेत्रीय सभासदों के द्वारा शहर में संचालित सामुदायिक शौचालयों में गंदगी, लाइट का न होना,टायलेट शीट टूटी होने आदि की शिकायतें नगर निगम के अधिकरियों से की जा रही थीं। इन्ही के आधार पर नगरायुक्त द्वारा संबंधित जेडएसओ,सीएसएफ आई और एसएफआई के माध्यम से इनकी जांच कराई गयी। इस दौरान 84 स्थानों पर अनुबंध की शर्तों का उल्लघन , 36 स्थानों पर गंदगीं और 54 स्थानों पर एलईडी वल्ब नहीं पाये गये । इसके अलावा 35 स्थानों पर पानी के नल खराब थे जबकि तीन दर्जन स्थानों पर टायलेट शीट टूटी हुई पाई गई थी। कंपनी ने निर्देश देने के सात दिन बाद तक इसकी कंपलाइंस नहीं की।
सभी जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को प्रेषित कर दी। इसके बाद सहायक नगर आयुक्त ने कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति करते हुए अपनी आख्या नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को सौंप दी। इसे घोर लापरवाही और अनुबंध की शर्तो का उल्लंघन मानते हुए कंपनी पर 11,51,500 का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है।