आगरा, 15 जनवरी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने साफ कह दिया है कि आगामी दो दिन में जिला प्रशासन ने उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो वे किसानों के साथ खुद आत्म दाह करेंगे। यह चेतावनी किसान नेता आज जिला अस्पताल में उनसे भूख हडताल खत्म कराने आये जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को दी। ज्ञातव्य है कि विभिन्न मांगों को लेकर वे कई दिन से जिला अस्पताल में भूख हड़ताल कर रहे हैं। उनसे मिलने के लिए कई किसान नेता जिला अस्पताल ही पहुंच रहे हैं।