आगरा, 14 जनवरी। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार से सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके लिए कल से ही स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए बंद कर दिया गया है। 13 जनवरी से ही सेना के जवान इस परीक्षा के लिए व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। 15 जनवरी की रात से इसमें प्रीक्षार्थियों को प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा सोमवार को प्रातः 11 बसे से होगी। इस परीक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस ने व्यापक इंतजाम किये है। शनिवार की रात 11 बजे से एमजी रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। भगवान टाकीज से आगरा क्लब चौराहा एवं फूल सैयद चौराहा, रोहता नहर चौराहे से क्लब चौराहे तक नो एंट्री नहीं खुलेगी।
ग्वालियर से आने वाले भारी वाहन जिनकाे फिरोजाबाद, एटा, हाथरस की ओर जाना है, ये सभी भारी वाहन रोहता चौराहे से दिगनेर पुलिया से एकता चौकी से तोरा चौकी होते हुए रमाडा से इनर रिंग रोड होकर अपने गंतव्य जाएंगे। जयपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको फिरोजाबाद, एटा, अलीगढ़ की ओर जाना है, ये सभी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-19 होकर जाएंगे। अलीगढ़, एटा और फिरोजाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन इनर रिंग रोड या राष्ट्रीय राजमार्ग-19 होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आवागमन करने वाले सभी भारी वाहनों के लिए हाईवे यथावत चलता रहेगा।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एमजी रोड, माल रोड एवं आगरा ग्वालियर हाईवे, रोहता नहर चौराहे से क्लब चौराहे तक पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात रहेगा। पुलिसकर्मी वाहनों काे मार्ग परिवर्तन कर उन्हें वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य को भेजेंगे।