झूलेलाल जयंती की ऐतिहासिक सफलता के लिए जताया आभार

उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार हरियाणा

आगरा। भगवान झूलेलाल जयंती पर एक अप्रैल को निकाली गई शोभायात्रा और 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सफलता के लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
शोभा यात्रा कार्यक्रम का इस बार आठवां वर्ष था जबकि सिंधी भाषा दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम पहली बार आगरा कॉलेज में आयोजित किए गए थे। इस बार सभी कार्यक्रमों का आयोजन ऐतिहासिक सफलता वाला रहा। आगरा में आयोजित इन कार्यक्रमों की गूंज पूरे प्रदेश के सिंधी समाज के लिए सफलता के नए आयाम रच गई। सभी सिंधी पंचायतों के साथ ही महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने इसे भव्यता के उच्च स्तर पर पहुंचाया।
पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस के चलते सिंधी समाज के कार्यक्रम नहीं हो सके थे। इसलिए सिंधी समाज के सभी लोगों में इस बार काफी उत्साह था। सिंधी सेंट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि पंचायत की एक बैठक होटल लाल्स इन में हुई। अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मुख्य संरक्षक जीवत राम करीरा और गागन दास रमानी ने कहा कि शोभा यात्रा का सर्व समाज ने जोरदार स्वागत किया। मीडिया कवरेज में अहम स्थान मिला, समाज के सभी लोगों का तन मन धन से भरपूर साथ मिला, यह बड़ी बात है। बैठक में मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा,गागन दास रमानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, मेघराज दियालानी, नन्द लाल आयलनि, परमानन्द अतवानी, जयरामदास होतचंदानी, किशोर बुधरानी, राज कुमार गुरनानी, नरेंद्र पुरषनानी जय प्रकाश केशवानी, सुशील नोतनानी, अशोक कोडवानी, गन्नू भाई, अशोक पारवानी, लक्मन गोकलनो, दौलत खूबनानी, ,जय किशन बुधरानी, भजन लाल, अमृत माखीजा, नरेश देवनानी,लकी सावलानी, योगेश रखवानी, दीपक अतवानी, राजा नागरानी, रोहित आयलनि, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *