आगरा।रोज वर्ल्ड क्लब द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन अग्रवाल सेवा सदन कमला नगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिल्पी गुप्ता ने की ।क्लब द्वारा सभी आसपास व आगरा के क्षेत्र की महिलाओं ने ठाकुर जी के वस्त्र व अन्य वस्तुओं के स्टाल लगाए गए। मुख्य रूप से महिलाओं मैं अंजली बंसल की स्टॉल आकर्षक रही। जिसमें उन्होंने ठाकुर जी के वस्त्र, श्रंगार इत्यादि सामग्री रखी ।आगरा व आसपास की समस्त महिलाओं ने इसमें भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन कान्हा साज की ऑनर अंजली बंसल ने किया । आयोजन में रेनू सिंघानिया अर्चना अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।