विमान सुबह 9:54 बजे सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट पर उतरा। यात्रियों को जब इंजन की खराबी के बारे में पता चला तो वे घबरा गए थे, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी ने राहत की सांस ली। फिलहाल, विमान की तकनीकी टीम जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से इंजन में खराबी आई। जांच के बाद ही विमान को वापस दिल्ली भेजा जाएगा।
यह घटना दर्शाती है कि विमानन सुरक्षा में एक छोटी सी तकनीकी खराबी भी कितने बड़े खतरे का कारण बन सकती है। पायलट की सूझबूझ और एयरपोर्ट प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्रियों की जान बच गई।
साभार सहित