आगरा, 5 जनवरी।शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल तो पहले से ही बंद चल रहे थे। अब शीत का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने पर कक्षा 9 से 12 तक के सभी बोर्डों के विद्यालय भी दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस आशय का आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने जारी किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं कि सभी विद्यालय इस आदेश का कड़ाई से पालन करें।