“शौर्य परिवारों के संग दीपावली – दीपों के संग शौर्य को नमन”

Press Release

भोपाल: शौर्य नमन फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली का पर्व शौर्य और सम्मान की भावना के साथ शहीद परिवारों, सैनिकों और पूर्व सैनिकों के बीच मनाया जा रहा है।

संस्था के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा “दादा” के नेतृत्व में आरंभ हुआ यह दीपोत्सव अभियान मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में संचालित हो रहा है।

आपको यह ज्ञात होगा कि इंदौर से प्रारंभ हुई यह संस्था, अपने समर्पण, सेवा और राष्ट्रप्रेम से जुड़े अभियानों के कारण आज पूरे देश में चर्चित और लोकप्रिय संस्था बन चुकी है।
शौर्य नमन फाउंडेशन ने वर्षों में शहीद परिवारों के सम्मान और समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त रूप से स्थापित किया है।

फाउंडेशन की टीम ने शहीद परिवारों से भेंट कर उनके घरों में दीप प्रज्ज्वलित किए, पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस दौरान सदस्यों ने शहीद परिवारों को दीपावली उपहार और धन्यवाद ग्रीटिंग भेंट करते हुए कहा — “देश आज जो दीपों की रोशनी में झिलमिला रहा है, वह आप जैसे शौर्य परिवारों के बलिदान के कारण ही संभव हुआ है।”

फाउंडेशन के अन्य सदस्य और पदाधिकारी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जाकर शौर्य परिवारों के साथ दीपावली मना रहे हैं। यह दीपोत्सव कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा, जिसके अंतर्गत सैकड़ों शौर्य परिवारों तक पहुँचने का संकल्प लिया गया है। पिछले वर्ष लगभग पैंसठ परिवारों तक टीम के सदस्य पहुँचे थे ।

इस वर्ष की इस विशेष यात्रा का नेतृत्व फाउंडेशन अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा के साथ शिवेंद्र रावत, अक्षय तरहालकर और विपिन सिंह द्वारा किया जा रहा है।
टीम ने कई पूर्व सैनिकों से भी भेंट कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया।

फाउंडेशन का मानना है कि – “दीपावली तभी पूर्ण होती है जब देश की रक्षा करने वाले परिवारों के घर भी उसी रोशनी से जगमगाएँ, जिसके लिए उनके प्रिय वीरों ने अपने प्राण न्योछावर किए।”

शौर्य नमन फाउंडेशन वर्षों से शहीद परिवारों की सेवा, सम्मान और स्मृति संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत है। हर दीपावली पर यह परंपरा निभाई जाती है ताकि हर दीप में राष्ट्रप्रेम और शौर्य की ज्योति प्रज्वलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *