आगरा, 5 फरवरी। जी-20 द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी अंतिम दिन पांच फरवरी को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम मैं आयोजित हुई दिव्यांगजन
पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय दीपक पाल एवम क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनीलचंद जोशी, सत्येंद्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर कीड़ा धिकारी गाजीपुर अरविंद यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम बाबू मथुरिया तथा आगरा जिला मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । आज के ऑफिशियल में हरदीप सिंह हीरा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, सत्येंद्रेश्वरी किरन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, सौरभ गुप्ता, राकेश यादव, शंकर प्रताप,
अभिषेक शर्मा, शैलेंद्र बघेल, मनोज रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार से है
56.किग्रा भार वर्ग में प्रथम – शिव किशोर, द्वितीय -सुनील कुमार किरावली
59 किग्रा भार वर्ग में प्रथम कबीर खान एत्मादपुर, द्वितीय – श्याम प्रकाश अकोला, तृतीय -राजकुमार जैतपुर
66किग्रा भार वर्ग में प्रथम – सचिन चौधरी बिचपुरी, द्वितीय – भगवानदास बिचपुरी
74 किग्रा भार वर्ग में प्रथम – अब्दुल रहमान बिचपुरी, द्वितीय -माता प्रसाद जगनेर, तृतीय – नरेश कुमार अकोला
83 किग्रा भार वर्ग में प्रथम – मोमिन अकोला, द्वितीय राहुल त्यागी अकोला ।
शूटिंग प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, प्रशांत पूनिया, डॉ हरी सिंह यादव अध्यक्ष आगरा जिला ओलंपिक संघ, गौरी शंकर, बिल्लू चौहान, राघवेंद्र सिंह, आदित्य चौहान आदि गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।
परिणाम निम्न प्रकार से है
10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर 16 बालक वर्ग
प्रथम शिवम चौधरी
द्वितीय वंश चौहान
तृतीय विवेक
10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर-19 पुरुष वर्ग
प्रथम सोनी वर र्जैन
द्वितीय आर्यवर्धन
तृतीय सुजेश यादव
10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट 19 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग
प्रथम जोगेंद्र सिंह चौहान
द्वितीय ऋषभ प्रताप
तृतीय प्रखर गोयल
10 मीटर एयर राइफल पाइप साइट अंडर सिक्सटीन बालक वर्ग
प्रथम यशवर्धन
द्वितीय आदित्य
10 मीटर एयर राइफल पाइप साइट अंडर-19 बालक वर्ग
प्रथम आदित्य चौहान
द्वितीय जय राजावत
तृतीय निकुंज बंसल
10 मीटर एयर राइफल वेबसाइट 19 वर्ष से अधिक बालक वर्ग
प्रथम तरुण शर्मा
द्वितीय उत्कर्ष धाकरे
तृतीय विराट वर्मा
10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर 16 बालिका वर्ग
प्रथम खुशी चौधरी
द्वितीय प्रगति अग्रवाल
10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट अंडर-19 बालिका वर्ग
प्रथम स्नेहा चौहान द्वितीय अनुष्का मिश्रा
10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट 19 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग
प्रथम तृप्ति कुशवाहा
द्वितीय परी मित्तल
10 मीटर एयर राइफल 5 साइट अंडर 16 बालिका वर्ग
प्रथम कमलप्रीत कौर
10 मीटर एयर राइफल पाइप साइट अंडर-19 बालिका वर्ग प्रथम ऋषिका
द्वितीय शोभवी शर्मा
10 मीटर एयर राइफल पाइप साइट 19 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग
प्रथम महक वर्मा
10 मीटर पिस्टल अंडर 16 बालक वर्ग
प्रथम आरिफ खान
द्वितीय शिवम शर्मा
तृतीय प्रवीण कुमार
10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-19 जूनियर बालक वर्ग
प्रथम जुगल भारती
द्वितीय वेदांत गर्ग
तृतीय अरुण कुमार
10 मीटर एयर पिस्टल 19 वर्ष से अधिक बालक वर्ग
प्रथम डॉक्टर हिमालय सिंह
द्वितीय विक्की असवानी
तृतीय तनुज गोयल
10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 16 बालिका वर्ग
गोल्ड गार्गी सिंह
सिल्वर कार्तिका सिंह
ब्राउंस वैष्णवी सिंह
10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-19 बालिका वर्ग
गोल्ड हनी ठैनुआ
सिल्वर महक
10 मीटर एयर पिस्टल 19 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग
गोल्ड रीना
शूटिंग प्रतियोगिता के ऑफिशियल इस प्रकार रहे
रोहित जैन, हिमांशु मित्तल, ऋषभ गोयल, हर्ष, आदित्य चौहान, आमिर बैग।