राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने जिला ताइक्वांडो दल बागपत रवाना

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

आगरा।जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार बागपत के खेखरा में 15 से 17 जुलाई तक 38 वां सब जूनियर, छठ वां कैडेट 40 वां जूनियर, 39 वां सीनियर बालक एवं बालिका राज्य ताइक्वांडो क्योरुगी व पूमसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के कुल 60 खिलाड़ियों का चयन किया गया है उक्त प्रतियोगिता में समस्त खिलाड़ी अपने – अपने भार वर्ग में प्रतिभाग कर जिला आगरा का नाम रोशन करेंगे ।
पूमसे में चयनित खिलाड़ियों में सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में ईप्सा देव, लक्ष्य सारस्वत व शुभ गौतम है । कैडेट पूमसे वर्ग में उतपल सिंह तथा जूनियर पूमसे वर्ग में ईशान, सुधेश गौतम, विष्णु गुप्ता है तो वहीं सीनियर पूमसे वर्ग में नन्दिता सिकरवार एवं परमेन्द्र स्वरूप प्रतिभागिता निभायेंगे ।
क्यूरुगी बालक एवं बालिका के सब जूनियर वर्ग में तरुण कुमार यादव, खुशी, कुलदीप यादव, रूद्र पाराशर, उज्जवल प्रताप सिंह, अनवीसा सिंह, आदित्य पाठक, अंशुल, रिधिमा चाहर, देवराज, आरव राज, काव्या मनमानी, रजनीश चाहर एवं ईप्सा देव है ।कैडेट बालक एवं बालिका वर्ग में – जायद खान, दृष्टि सिंह, नित्या यादव, चित्रा, राशि कुशवाहा, अनुराधा, श्रेयांश यादव, हरमन सिंह, जतिन पहल, अनाया गुप्ता, प्रांचल प्रताप, कुलदीप चौधरी, शरद डागुर, जगत सिंह, प्रशांत, सुशांत, विवेक कुमार यादव, गुनगुन यादव, रिद्धिमा सिंह, रजनीश शर्मा, कृतिका एवं उत्पल सिंह चयनित हुए है । तो जूनियर क्योरुगी बालक एवं बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ी है – लोकेंद्र सैनी, अनुश्री बर्मन, एंजेल गुप्ता, महक पांडे, प्राची शर्मा, आशुतोष श्रीवास, हर्षवर्धन, शुभम कुशवाह, गोविंद शर्मा, राज, पूर्ति भदौरिया, ज्योति कुमारी, आशीष, ख्याति शर्मा, संजना कुमारी, ईशान, सुधीर गौतम, विष्णु गुप्ता, निशांत वर्मा, सत्यम कुमार एवं विनायक दुबे है । वही क्योरुगी के सीनियर बालक एवं बालिका भार वर्ग में – दीपक यादव, दुर्गेश शर्मा, अमित सक्सेना, सौम्य रंजन बेहेरा, संदीप कुमार, ध्रुव शर्मा, कुणाल राणा, अनुभव कुंवर पाल सिंह, चंचल, याशिका गौतम, परमेंद्र स्वरूप, कबीर खान एवं सार्थक कश्यप चयनित हुए हैं ।
जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष व जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद बंसल और जिला ताइक्वांडो संघ आगरा के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर ने खिलाड़ियो को विजयी भव का आशीर्वाद देकर संपूर्ण दल को आगरा से रवाना किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *