आगरा, 16 अगस्त। जनपदीय माध्यमिक विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन श्री महात्मा दूधाधारी इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आज शास्त्रीपुरम स्थित तिरुपति अकादमी के स्विमिंग पूल में किया गया। जिसमें आगरा के आठ विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष बालक में कुल अंकों के आधार पर नेशनल मॉडल स्कूल विजेता बना और एमडी जैन इंटर कॉलेज उपविजेता बना । तीसरे स्थान पर रत्नमुनि जैन इंटर कालेज की टीम रही। पुरस्कार वितरण कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार भारती, जनपदीय कीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, राजेश गुप्ता ,रवि प्रकाश मनमोहन चाहर ,विजेंद्र सिंह सौरभ सिंह ने किया। निर्णायकों की भूमिका मनीस थापा, यामीन खान ,आशीष कुशवाहा ने निभाई बालिका वर्ग के संयोजक प्रधानाचार्य गोपाल दास शर्मा एवं सिल्की तोमर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेजसेमरा की टीम विजेता बनी। दीपक तोमर और कुलदीप सिंह भी उपस्थित थे।
