आगरा।जनपदीय माध्यमिक नेहरू बालिका हॉकी 19 अगस्त को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रातः 9:00 बजे से खेली जाएंगी । बालक वर्ग की 15 वर्षीय सब जूनियर व 17 वर्षीय जूनियर नेहरू हॉकी प्रतियोगिता 20 अगस्त को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेली जाएगी। संयोजक कुलदीप जैन प्रधानाचार्य व डॉ शालिनी गर्ग प्रधानाचार्या ने दी।
अन्य जानकारी के लिए क्रीड़ा प्रभारी संजय नेहरू से मो. नo-9412651301 व गुरु प्यारी से मो. न0- 8630413234 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 27अगस्त को बालक एवं बालिकाओं की एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर प्रातः 9:00 बजे से खेली जाएंगी। जनपद के समस्त प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि अपने अपने विद्यालय की बालक व बालिका टीम को प्रतिभाग हेतु 6-6 पात्रता पत्र जन्म प्रमाण पत्र या खेल टीसी आधार की प्रमाणित अभिलेखों के साथ खेल प्रभारी या अन्य किसी शिक्षक के साथ खेल पोशाक में भेजने का कष्ट करें। दोनों वर्गों के संयोजक डॉ अनिल वशिष्ठ बालक व डॉ पायल जैन बालिका संयोजिका प्रधानाचार्या ने दी । अन्य जानकारी के लिए क्रीड़ा प्रभारी विजेंद्र भारद्वाज 9012199596 मो. नo पर संपर्क कर सकते हैं।