आगरा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में कार्यालय जिला पंचायत में लोअर खण्ड सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि शासन से प्राप्त जनपद के कृषकों को बुवाई के लिए सरसों का बीज 7,68 कुन्तल, मसूर का बीज 8 कुन्तल निशुल्क व गेंहू का बीज 7,1,86 कुन्तल 50 प्रतिशत तथा जिप्सम 75 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जा चुका है ।कृषकों को यूरिया एवं डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जा रही है। जिस पर अध्यक्ष ने आदेशित किया कि फसल बुवाई में पर्याप्त मात्रा में यूरिया रखा जाये जिससे कृषको को तत्काल उपलब्ध कराया जा सके। तत्पश्चात नलकूप खण्ड अधिकारी ने बताया कि जनपद में 281 नलकूप हैं ।समस्त नलकूप कृषकों की सिंचाई हेतु संचालित हैं। मध्यम और गहरी बोरिंग योजना के तहत 60 प्रतिशत अनुदान पर कृषक आवेदन तथा प्रधानमऩ्त्री कुसुम योजना के तहत सोलर नलकूप पम्प हेतु आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नहरों की सिल्ट की साफ-सफाई पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।साफ-सफाई के फोटो तथा वीडियो उपलब्ध कराने को कहा । कृषकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। बैठक में अध्यक्ष महोदया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा चलायी जा रही समस्त कृषक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र कृषकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में लोअर खण्ड सिंचाई अधिकारी पंकज अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————–
वृहद रोजगार मेले का आयोजन श्री रत्नमुनि जैन इन्टर कॉलेज लोहामण्डी में 23 को
क्षेत्रीय सेवायोजन सहायक निदेशक ने अवगत कराया है कि बृहद रोजगार मेले में ऑनलाइन आवेदन करें । यह मेला 23 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से श्री रत्नमुनि जैन इन्टर कॉलेज लोहामण्डी आगरा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में प्रमुख कम्पनियों द्वारा 1000 से अधिक रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में आर्थो केयर मैनपावर सर्विस, मल्टीपल ब्राण्ड सोलसून प्रा0 लि0 (सिक्योरिटी गार्ड फॉर जी0 4 एस0), एल0 आई0 सी0 ऑफ इण्डिया, पशुपतिनाथ बायो टेक्नोलॉजी प्रा0 लि0, महाजीत एण्ड सन्स मथुरा, रोपन ट्रांसपोर्टटेशन सर्विस प्रा0 लि0 आगरा, कोटक महिन्द्रा लाइफ इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेट आगरा, वी0-5 ग्लोवल सर्विस प्रा0 लि0 नोएडा के अतिरिक्त जनपद आगरा, दिल्ली क्षेत्र, बल्लभगढ, फरीदाबाद, पलवल तथा अन्य जगहों से बायोफर्टीलाइजर, बी0पी0ओ0 तथा सिक्योरिटी सर्विस इत्यादि सेक्टरों से संबंधित कम्पनियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है जिनके द्वारा तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले देव पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी अपना यूजर-आई0डी0 व पासवर्ड क्रियेट कर प्रदर्शित जॉब फेयर पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है।