आगरा। राजकीय इण्टर कालेज आगरा के सभागार में बाल दिवस, श्रीमती विमला देवी एवं श्री जी०एस०शील मेमोरियल स्कालरशिप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें डॉ० प्रभात कुमार पूर्व आई०ए०एस०. मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड उ0प्र0 एवं पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग प्रयागराज उ०प्र० मुख्य अतिथि के रूप में आए। उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर आयोजन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रधानाचार्य डा० जनक सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य शिक्षाधिकारियों का बुके भेंट कर स्वागत किया । छात्रों को विद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से परिचित कराते हुये नवीन योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा- 2022 में विद्यालय में कक्षा-10 में प्रथम स्थान पर आये छात्र अक्षय उपाध्याय को रू० 20,000 एवं कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर आये रचित सिंह को 0 20,000 का छात्रवृत्ति पुरस्कार वितरण करते हुये एवं प्रमाणपत्र देते हुये बच्चों को मोटिवेट किया। साथ ही गृह परीक्षा- 2022 में विद्यालय की कक्षा 6 से 12 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आये छात्रों को गोल्ड मेडल- सिल्वर मेडल, ब्रॉन्ज मेडल देकर छात्रों को मोटिवेट भी किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आर०पी०शर्मा संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा, डॉ० मुकेश चन्द्र संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ / उप शिक्षा निदेशक (मा०) आगरा मण्डल आगरा, श्री मनोज कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा व पूर्व छात्र डॉ० अनिल अग्रवाल, मुकेश गोयल, रविन्द्र कुमार शर्मा, दीपक मनचन्दा उपस्थित रहे। संचालन विश्वम्भर दयाल पाराशर व डा० राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना व प्रेरक गीत की प्रस्तुति श्रीमती हिना चंचल ने दी। कार्यक्रम के समापन पर संयोजक डॉ० जनक सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज आगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय को नवीन ऊँचाईयों पर ले जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों / शिक्षिकाओं उदयभान सिंह, डा० आनन्दवीर सिंह, प्रभाकर गिरी, सुशील कुमार जैन, डा० संजीव कुमार यादव, श्रीमती योगिता सिंह, श्रीमती ममता, श्रीमती मृणालिनी बघेल, वीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार बघेल, मुन्नालाल यादव, डा० सत्यप्रकाश यादव, दाताराम तारव, राजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार बघेल, श्रीमती मीता वर्मा, श्रीमती चारू सोलंकी, बृजराज सिंह, कमलेश कुमार यादव, श्रीमती अंजलि सोनी, श्रीमती रागिनी जैन, सुश्री नीतू जयन्त, श्रीमती लीना कुमारी, श्रीमती स्वामी प्यारी, श्रीमती रोजी, सुश्री दीक्षा निगम ने अपना अमूल्य योगदान दिया।