जिलाधिकारी ने कासगंज के सहावर गेट स्थित रेलवे फाटक का किया निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सोमवार को कासगंज के सहावर गेट स्थित रेलवे फाटक का स्थलीय निरीक्षण किया एवं यहां जनसामान्य को हो रही परेशानी के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने के लिये सीधा संवाद किया।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता सेतु निगम तथा रेलवे के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर निरीक्षण करते हुये कहा कि यह एक गंभीर समस्या है। जनसामान्य, यात्रियों तथा वाहनों के आवागमन की सुविधा के लिये रेलवे द्वारा यहां ओवर ब्रिज या अण्डर पास बनाने अथवा इसके अलावा और क्या अच्छा कार्य हो सकता है इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाये। शीघ्र ही रेलवे के सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी मौका मुआयना करके और पैमायश कराकर प्रस्ताव तैयार करेंगे। प्रस्ताव मिलते ही इसे शीघ्र स्वीकृति के लिये रेलवे विभाग एवं शासन को भेजा जायेगा।
कासगंज नगर को बाराहद्वारी घण्टाघर रोड से नगला अस्तल, अहरोली एवं अमांपुर रोड को जोड़ने वाले इस रेलवे फाटक पर हर समय काफी भीड़ लगी रहती है। ट्रेनों के आवागमन के कारण अधिकांश समय यह फाटक बन्द रहता है। फाटक बंद होने पर यहां के निवासियों को इधर से उधर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बन्द फाटक से निकलने पर हर समय दुर्घटना होने का भय बना रहता है।

तोरिया व मसूर बीजों के मिनी किट निःशुल्क एवं चना व सरसों का आधारीय बीज अनुदान पर उपलब्ध।

कासगंज: रबी 2022-23 अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर चना आधारीय बीज जीएनजी 1958, सरसों आधारीय बीज गिरिराज 12455 रुपये प्रति कुंटल की दर से वितरण हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि उ.प्र. शासन द्वारा कृषकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सामान्य बीज वितरण के अन्तर्गत सरसों आधारीय बीज व चना आधारीय बीजों पर 50 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुदान पंजीकृत कृषकों के खातें में डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित किया जाएगा। तोरिया प्रजाति पीटी 508 का मिनी किट 02 किग्रा की पैकिंग में एवं मसूर प्रजाति आईपीएल 526 का मिनी किट 8 किग्रा. की पैकिंग में राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध है, जो कि पहले आओ पहले पाओं के सिद्धान्त पर कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें। मिनी किट की बुवाई के उपरान्त जियो टेगिंग कराई जायेगी। इच्छुक कृषक राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर सम्पर्क स्थापित कर बीज प्राप्त कर सकते है ।

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना शुरू, 50 हजार रुपये तक मिलेगा अनुदान।

कासगंजः उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) में विलय कर दिया गया है। योजना के अन्तर्गत में 08 से 10 व्यक्तियोें के समूह गठित कर इकाई स्थापित की जायेगी। विभाग द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में पूर्व की अनुदान राशि रू0 10 हजार से बढ़ाकर प्रति लाभार्थी परिवार रू0 50 हजार अथवा प्रति व्यक्ति योजना लागत का 50 प्रतिशत जो भी कम हो प्रदान किया जायेगा। शेष धनराशि बैंक ऋण के रूप में होगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला प्रबन्धक उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि सुधीर पाण्डेय ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 2 लाख, 50 हजार रू0 तक बार्षिक आय वाले व्यक्तियों तथा अनुसूचित जाति बाहुल्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चिन्हित ग्रामों के समूहों को वरीयता प्रदान की जायेगी। 08 से 10 व्यक्तियों का समूह गठित कर अपनी इच्छानुसार इकाई स्थापित करने एवं अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन के कमरा नं0 62 में तृतीय तल पर स्थित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास/जिला प्रबन्धक, उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु संपर्क किया जा सकता है।

पंजीकृत सीए डूडा कार्यालय से करें संपर्क।

कासगंज: परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा/उपजिलाधिकारी विनोद जोशी द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा में वर्ष 2020-21 का लेखा जोखा तैयार करने के लिये बैलेंस शीट तैयार की जानी है। जिसके लिये जनपद स्तर पर पंजीकृत चार्टर्ड एकाउण्टेंट फर्म, अपने प्रस्ताव कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष संख्या 07 में स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर पंजीकृत डाक द्वारा अथवा व्यक्तिगत रूप से किसी भी कार्यदिवस में दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये डूडा कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

रोजगार मेले में 206 अभ्यर्थियों का  हुआ चयन।

कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज परिसर किसरौली रोड कासगंज में कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा आईटीआई कासगंज के संयुक्त तत्वाधान में एक वृह्द रोजगार मेला आयोजित किया गया। सांसद प्रतिनिधि डा. केतसिंह वर्मा तथा जिला विकास अधिकारी द्वारा रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया।
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज अवधेश सिंह ने बताया कि वृह्द रोजगार मेले में 16 कम्पनियों तथा 750 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार पाने के इच्छुक 450 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिनमें से 206 अभ्यर्थियों का रोजगार से जोड़ने के लिये विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन कर लिया गया। इस प्रकार इस रोजगार मेले से जनपद के 206 होनहार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुये। प्रधानाचार्य ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवाओं से आह्वाहन किया है कि कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा आईटीआई विभाग द्वारा समय समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जरूर सम्मिलित हों और अपनी इच्छानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सरकार की योजना का लाभ उठायें।
————–
जनपद में 15 नवम्बर तक के लिये धारा 144 लागू।
कासगंज: आगामी पर्वों पर संवेदनशीलता के दृष्टिगत जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपर जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किये गये हैं। जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी कार्यक्रम अथवा कार्य नहीं करेगा जिससे किसी भी धर्म के अनुयायियों की भावनायें आहत हों। धार्मिक, परम्परागत कार्यक्रमों के अतिरिक्त अन्य कोई भी जनसभा या कार्यक्रम का आयोजन मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा।
घातक हथियार या अस्त्र शस्त्रों को सार्वजनिक रूप से लेकर चलने की अनुमति नहीं है। कोई भी व्यक्ति आग्नेयस्त्र लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। नियत समय के बाद ध्वनि विस्तारण यंत्रों, लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। भ्रामक अफवाहें फैलाने वालों एवं आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *