आगरा, 5 सितंबर।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के कुशल मार्गदर्शन में आज प्रातः 10: 30 बजे आगामी 09.09.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रैली को जनपद न्यायाधीश श्री विवेक संगल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया गया। रैली के प्रस्थान के समय परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, विपिन कुमार, प्रथम, अमरजीत सिंह, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, आगरा, डॉ दिव्यानन्द द्विवेदी, अपर जिला जज,/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा लीगल डिफेंस सिस्टम के समस्त कर्मचारीगण तथा समस्त परा विधिक स्वयंसेवक, जिला विद्यालय निरीक्षक के पदाधिकारी अजय चौधरी एवं महावीर दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के अध्यापक रतन कुमार जैन, एवं नामित अधिवक्तागण उपस्थित रहे। रैली का प्रारंभ जनपद न्यायालय परिसर गेट संख्या से 01 से होती हुई एम0जी0 रोड के रास्ते स्पीड कलर लैब, चौराहा तक एवं एवं पुनः स्पीड कलर लैब, चौराहा के रास्ते एमजी रोड से होते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के कार्यालय में रैली का समापन किया गया। उक्त रैली एमडी जैन के एनएसएस के छात्र पराविधिक स्वयं सेवको के द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया। रैली में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के नारो का संबोधन करते हुए आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया। रैली का समापन सौहार्दपूर्ण रहा।
इसके अतिरिक्त आज अमरजीत सिंह अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, आगरा, की अध्यक्षता में प्रशासनिक नोडल अधिकारी/ राष्ट्रीय लोक अदालत एवं पुलिस प्रशासन के नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, आगरा के साथ बैठक का आयोजन किया गया बैठक में डॉक्टर दिव्यानंद द्विवेदी अपर जिला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा भी उपस्थित रहे बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु प्रशासनिक नोडल अधिकारी और पुलिस प्रशासन मॉडल अधिकारी को समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं अधिक से अधिक लाभ दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।