आगरा। श्री सनातन धर्म कन्या इन्टर कालेज,शिवपुरी (बल्केश्वर) के प्रांगण में माध्यमिक विद्यालयी खेलकूद के अंतर्गत आगरा जनपदीय बालिका वर्ग 19 को, 21 अगस्त को जनपदीय बालक वर्ग और 23 अगस्त को आगरा मण्डल बालक एवं बालिका वर्ग अण्डर 14,17 व 19 वर्ष ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताएं प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर अपराह्न 3 से 4 बजे तक खेली जाएगी। ताइक्वान्डो कोच एवं आयोजन सचिव पंकज शर्मा के अनुसार इस वर्ष पहली बार माध्यमिक शिक्षा विभाग की सभी जनपदीय,मण्डलीय व प्रदेशीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिताओं में पी0एस0एस0(प्रोटेक्शन स्कोरिंग सिस्टम) एवं ई0एस0एस0 (इलेक्ट्रोनिक स्कोरिंग सिस्टम) एवं एल0ई0डी स्क्रीन की सहायता से प्रतियोगिता कराई जाएंगी। जिससे सभी खिलाड़ी,टीम कोच,खेल अधिकारीगढ़,उपस्थित दर्शक एवं सभी उपस्थित लाइव स्कोर को देख सकतेे हैं। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त स्कोंरिंग सिस्टम का प्रयोग सर्वप्रथम 2012 के लंदन ओलम्पिक खेलों में किया गया था। इस स्कोरिंग सिस्टम में हैड प्रोटेक्टर/हैड गार्ड एवं ट्रंक प्रोटेक्टर/चैस्ट गार्ड में सेन्सर लगे होते हैं साथ ही दोनों प्रतिभागी खिलाड़ियों के पैरों में भी सेन्सर साक्स पहने हुए होत हैं जब प्रतिभागी अपने विरोधी पर वार करता है तो प्राप्त किए अंक आटोमेटिक एल0ई0डी0 स्क्रीन पर प्रदर्शित होते हैं।