आगरा। मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन ने अवगत कराया है कि मा0 राज्यमंत्री विधि एवं न्याय विभाग, भारत सरकार, प्रो. एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता में 30 दिसम्बर 2022 को विकास भवन, संजय प्लेस, आगरा के सभाकक्ष में मध्यान्ह् 12 बजे से जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की तृतीय त्रैमासिक बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में जनपद के समस्त मा0 जनप्रतिनिधिगण विधानसभा/राज्यसभा, समस्त क्षेत्र पंचायत प्रमुख व समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) के सदस्य प्रतिभाग करेंगे।