आगरा। जनपदीय एवं मंडलीय बालक एवं बालिका हॉकी प्रतियोगिता 14 वर्ष एवं 19 वर्ष का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में होना है।जनपदीय प्रतियोगिता 24 अगस्त एवं मंडलीय प्रतियोगिता 25 अगस्तको आयोजित की जाएगीं।इच्छुक विद्यालय अपनी टीम को प्रतिभाग कराने हेतु एक दिन पूर्व समस्त आवश्यक पत्रजात सहित, बालिका प्रतियोगिता हेतु बी डी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा बालक प्रतियोगिता हेतु एन सी वैदिक इण्टर कॉलेज, आगरा से संपर्क करें। यह जानकारी बीडीजैन की प्रधानाचार्या सुश्री अंजलि एवं एन सी वैदिक के प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह ने दी।