ध्यानचंद जन्म दिवस खेल माहः हाकी में कैंट इंटर कालेज की जीत

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा,13 अगस्त। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद आगरा में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग में हाकी के महान जादूगर मेजर दादा ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस को “खेलमासोत्सव” के रूप में क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा द्वारा दिनांक 31 जुलाई से 29 अगस्त, 2025 तक मनाया जा रहा है। आज जनपदीय जूनियर बालक प्रतियोगिता हाकी एवं ताइक्वाण्डो के मुख्य अतिथि दीपक मोहन, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद आगरा को संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आगरा मण्डल ने बुके भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया तथा  ललित पाराशर द्वारा मुख्य अतिथि को येथ लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। प्रशांत शुक्ला द्वारा अंगवस्त्र पहनाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा हाकी एवं ताइक्वाण्डों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाडियों को आशीष वचन दिये गये। इस अवसर पर संजय गीत्तम. संचिय जिला हाकी संघ आगरा, महन्त योगेश पुरी, राजीव सोई, अध्यक्ष मास्टर हाकी , देवेन्द्र सिंह सचिय जिला ताइक्वांडो संघ आगरा। हाकी बालक वर्ग में कुल 08 टीमे तथा ताइक्वाण्डों में 150 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों को मध्यान्ह में जलपान वितरित किया गया।

जिला स्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक-13.08.2025

प्रतियोगिता का पहला मैच केन्ट इण्टर कालेज बनाम सनफलावर स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें केन्ट इण्टर कालेज 2-0 विजेता रहा। दूसरा मैच जी.एल. पब्लिक स्कूल बनाम रैनबो के मध्य खेला गया जिसमें जीएल पब्लिक स्कूल 1-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच छावनी परिषद बनाम एस.आर.डी.स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें छाबनी परिषद 3-0 से विजेता रहा। चौथा मैच एम.डी.जैन बनाम स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम 2-0 से विजेता रहा।

निर्णायको की भूमिका में शाहिद अली,  प्रशान्त शुक्ला,  अमित सक्सेना,  रिंकू चौधरी,  आशा कुमारी, मधु कुमारी, पूजा कुमारी,  आरती कुमारी, मो०खलील, सुश्री श्रद्धा रहे।

जिला स्तरीय जूनियर बालक ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में अण्डर-37 किग्रा. भार वर्ग में चेतन ने स्वर्ण, सैयद रजत और कृष्ण , वंश ने कांस्य पदक जीता।  अण्डर-41 कि.ग्रा. में अमन ने स्वर्ण, राम ने रजत और पुनीत व यश ने कांस्य पदक जीता।  निर्णायकों की भूमिका में-  रघुनाथ यादव,  अंकित शर्मा, शिवानी दीक्षित , निखिल प्रजापति,  विष्णु सिह,  सनी,  दीपक,  गौतम कुमार ,रजत सिंह राणा, भूमि गुप्ता रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *