शास्त्रीपुरम और फतेहाबाद रोड पर निगम की बड़ी कार्रवाई, फुटपाथ मुक्त कराने में जुटा प्रशासन
आगरा। शहर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को शास्त्रीपुरम स्थित पश्चिम पुरी चौराहे के आसपास कार्रवाई की। अभियान के दौरान फुटपाथ पर बने दर्जनों अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कराया गया। स्थानीय दुकानदारों के विरोध के बावजूद नगर निगम की टीम ने कार्रवाई जारी रखी।
इस दौरान पश्चिम पुरी पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे ढाबा संचालित कर रहे बबलू परांठे वाले पर जब कार्रवाई की गई, तो उसने विरोध शुरू कर दिया और मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। बबलू का आरोप था कि पूरे शहर में अतिक्रमण फैला हुआ है, फिर उसके ढाबे पर ही पहले कार्रवाई क्यों की जा रही है। उसके समर्थन में अन्य दुकानदार भी मौके पर एकत्र हो गए, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया।
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए निगम अधिकारियों ने प्रवर्तन दल की मदद से दुकानदारों को शांत कराया। काफी समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में चलाया जा रहा है। किसी को भी सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।इसी क्रम में नगर निगम की एक अन्य टीम ने फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक अस्पताल के आसपास से ठेलों और अस्थायी अतिक्रमणों को भी हटवाया।
