साइकिल सवारों ने लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 5  मार्च । रविवार को प्रातः 6:30 पर जिलाधिकारी आवास से साइकिल रैली का शुभारंभ अपर सिटी मजिस्ट्रेट ऋषि राव द्वारा फ्लैग ऑफ करके किया गया। ताज साइकिल क्लब के संस्थापक सदस्य डॉ एन एस लोधी, डाॅ प्रमोद कुमार कटारा एवं गोपाल अग्रवाल द्वारा जाइंट साइकिलिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में लोगों एवं बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली जीने का संदेश 40 किमी साइकिल चलाकर दिया गया। साइकिल रैली जिलाधिकारी आवास से रमांडा होटल होते हुए रहनकला टोल गेट से वापस होकर लाल किले पर पहुंची। इस दौरान सभी साइकिल सवारों ने लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

इस रैली में शहर के चिकित्सक, सीए, इंजीनियर, स्कूल-कालेज के विद्यार्थी एवं महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। बच्चों में खेल की भावना  जागृत करने के लिए ताज क्लब के सदस्यों द्वारा तीन बच्चों को, ईशान 1000 रुपये, हर्शिता 500 रुपये, एवं आरव को 500 रुपए की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *