आगरा। डीयू स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आवास विकास में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता सीवी पब्लिक स्कूल ने प्रधान पब्लिक स्कूल को हराकर जीत ली। इससे पहले खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में प्रधान क्लब ने डी यू अकादमी को, सीवी ने बल्देव क्लब को हराकर खिताबी दौर में जगह बनायी थी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मास्ॉर हाकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई व डा. भूपेंद्र सिंह भदौरिया ने किया। जबकि पुरस्कार वितरण विवि के स्पोर्टस डायरेक्टर डा. अखिलेश सक्सेना ने किया।इस अवसर पर अमिताभ गौतम, संजय नेहरू, के पी सिंह यादव, दिलीप शर्मा, उपेंद्र कुशवाह, आर्यन सिंह, हरेश कुमार, आशा देवी, प्रियंका, लोकेंद्र कुशवाह आदि मौजूद रहे। मैच के निर्णायक राहुल सिकरवार, सनी यादव, उपमन्यु सिंह, सुनील, आशु शर्मा, मोहित रहे। विजेता टीम को 3100 तथा उपविजेता को 1500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। सोमवार को प्रातः आठ बजे से वालीबाल मैच खेले जाएंगे।