आगरा, 14 अक्टूबर। आगामी 23 से 28 अक्टूबर, 2023 तक गोवा में आयोजित होने वोले 37वें भारतीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता ( महिला/पुरुष) में जनपद आगरा से आवासीय बास्केटबाल छात्रावास की प्रशिक्षु कु०संजू यादव एवं आवासीय जिम्नास्टिक्स छात्रावास की प्रशिक्षु कु० तनिष्का साहू तथा स्थानीय जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षण से कु०करिश्मा राजपूत, कुतन्नु राजपूत, कु०दीक्षा सिंह का राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इनके चयन पर सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा एवं डा० श्री हरि सिंह, अध्यक्ष जिला बास्केटबाल संघ द्वारा प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।