आगरा। महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में सोमवार को बाल दिवस के रूप में कालेज प्रांगण में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । जिसमें रस्साकसी, 100मीटर 200मीटर दौड़े कराई गई ।सब जूनियर बालक कुर्सी दौड़ कराई गई जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं के छात्रों को रस्साकसी के फाइनल मुकाबले में पराजित किया। जूनियर बालक वर्ग में 10वीं के छात्रों ने नौवीं के छात्रों को पराजित किया। सब जूनियर में कक्षा आठवीं के छात्रों ने सातवीं कक्षा के खिलाड़ियों को पराजित किया । सब जूनियर, 100 मीॉर दौड़ में प्रथम गौरव कक्षा-7। द्वितीय शिवम् कक्षा -7 तृतीय, आदिल, कक्षा -7,,। कुसी दौड़ के सबजूनियर फाइनल में विजेता शिवम् कुमार कक्षा 8 रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के प्रधानाचार्य अतुल कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर कैलाश चन्द्र, सतीश चंद्र, सोमवीर सिंह यादव, मुकेश कुमार, मदन मोहन अग्रवाल, श्याम लाल, पारस जैन, मनोज कुमार जैन, सुशील कुमार तिवारी, श्रीमती पूजा, श्रीमती प्रीति वासलस आदि मौजूद रहे। संचालन शारीरिक शिक्षक पंकज कुमार ने किया।