आगरा।मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आज नवीन विकास प्राथमिकता के मण्डलीय 37 कार्यक्रमों की प्रगति विवरण, 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं का अनुश्रवण/प्रगति प्रतिवेदन समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें य0ूपी0 जल निगम(ग्रामीण) जनपद आगरा के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि 73 टंकी निर्मित होनी हैं जिनकी लागत 40 लाख से 1.5 करोड़ तक है। जहां टंकी निर्माण व रेट्रोफिटिंग हो गई है, वहां कनेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण कर ग्राम समूह के माध्यम से यूजर चार्ज की कार्य योजना बनाकर वसूली की जाए। मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में यूजर चार्ज की वसूली में प्रगति शून्य होने पर आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मुख्य विकास अधिकारी, आगरा ने यूजर चार्ज वसूली में आ रही समस्याओं के बारे में बताया कि परियोजना में पाइप लाइन लीकेज, प्रयुक्त पाइप की क्वालिटी, पाइप लाइन को भूमिगत किए जाने की गहराई कम होना आदि कमियों से अवगत कराया। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि पुराने निर्माण को तोड़ कर नए निर्माण कराएं। पाइप की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें। गुणवत्ता घटिया होने पर अर्थ दण्ड लगाएं ।उक्त निर्देशों का सतत व प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
आगरा पेयजल आपूर्ति योजना फेज-3 की समीक्षा में बताया गया कि 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण है, जिस पर निर्देश दिए गए की फिनिशिंग का कार्य पूर्ण कर कनेक्शन दे दिए जाएं। नगर निगम व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़कों व अन्य विकास सम्बन्धी निर्माण कार्य में प्रदूषण के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, नगर निगम के अधिकारियों से जब पूछा गया कि उन्होंने सीवर लाइन डालते समय की गई खुदाई में प्रदूषण बचाव हेतु किन मानकों को पूर्ण किया तथा इस हेतु क्या कार्य योजना है, जिससे कम से कम पर्यावरण प्रदूषित हो जिसका वह संतुष्टिजनक उत्तर नहीं दे पाने पर आयुक्त महोदय ने चेतावनी जारी करने व जुर्माना लगाने के निर्देश दिए तथा जिम्मेदार अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने को निर्देशित किया, उन्होंने निर्माण स्थल पर धूल ना उड़े तथा सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा नगरायुक्त आगरा को प्रदूषण की दृष्टि से निर्माण स्थल का निरीक्षण करने को निर्देशित किया। जेएनएनयूआरएन मौजा नरायच शहरी क्षेत्र भवन निर्माण परियोजना के ध्वस्तीकरण कराने तथा परियोजना निर्माण के समय तैनात अधिकारी/कर्मचारी को चिन्हित करने व कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड ना करने पर व ठेकेदार पर कार्रवाई न होने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उक्त के बारे में बताया गया कि मामला कोर्ट के आदेश पर विचाराधीन है। इस हेतु आयुक्त ने जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण को रिव्यू कर संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अटल आवासीय विद्यालय निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग की शिकायत पर सीडीओ को मौके पर जांच करने व की गई थर्ड पार्टी जांच पर भी कार्यवाही करने को कहा। बैठक में राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय बाल गृह शिशु का अभी तक कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जिलाधिकारी आगरा को निर्देशित किया कि वे निदेशक से वार्ता कर प्रकरण का समाधान करना सुनिश्चित करें।
बैठक में ऐसे निर्माण कार्यों पर भी विचार किया गया जो धनाभाव के कारण पूर्ण नहीं हो पा रहे जिनमें राजकीय महाविद्यालय खेरागढ़, धनौली ड्रेनेज सिस्टम, अग्निशमन केंद्र किरावली, फतेहाबाद, गौ संरक्षण केंद्र कुकथरी, बाह, जनपद न्यायालय आवासीय परिसर, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, बिचपुरी के मामलों में पहल कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए।एनएच-2 पर हीरालाल प्याऊ पनवारी मार्ग पर रेल सम्पार सेतु के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया, इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर कुबेरपुर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को निर्देशित किया।
जनपद मथुरा के विकास कार्यों की समीक्षा में मथुरा सीवरेज योजना जोन-2 (मसानी) का कार्य, छाता बरसाना मार्ग पर आगरा पलवल रेल सेक्शन पर फोर लेन उपरिगामी पुल निर्माण की प्रगति धीमी होने तथा निर्माण पूर्ण होने की तिथि निकल जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर चेतावनी जारी करने तथा 20 नवम्बर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। दीनदयाल धाम अथिति ग्रह में गुणवत्ता मानक पूर्ण न करने पहल बाबा मंदिर के पास सेतु निर्माण समयबद्ध पूर्ण न करने पर नाराजगी व्यक्त की। फिरोजाबाद जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि फिरोजाबाद पुनर्गठन पेयजल योजना के कार्य अभी अपूर्ण हैं, इस पर आयुक्त महोदय ने 15 दिन में कार्य पूर्ण कर लिए जाने को निर्देशित किया, शिकोहाबाद पुनर्गठन पेयजल योजना में आ रहे अवरोध को जिलाधिकारी व नगरायुक्त समन्वय कर निस्तारण करें व आय व्यय लेखे को 07 दिन में प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। जिला उपभोक्ता फोरम, मैनपुरी को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मण्डल में गड्ढा मुक्ति अभियान की रिपोर्ट तलब की गई जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष एक भी जनपद गड्ढा मुक्ति कार्य पूर्ण नहीं कर पाया जिस पर लोक निर्माण विभाग व नगर निगमों को शीघ्र कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट देने को निर्देशित किया। सोलर फोटोवोल्टाइक सिंचाई पंप योजना की समीक्षा कर निर्देश दिए। आंगनवाड़ी, व विद्यालयों में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने तथा साफ सफाई की रिपोर्ट तलब कर जरूरी निर्देश दिए। गौशालाओं की क्षमता में वृद्धि करने व निर्माणाधीन को शीघ्र पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों के क्रम में गौशालाओं को विभिन्न गतिविधियों यथा ग्राम स्तर पर महिला समूहों को उनसे जोड़ना, गोबर खाद, गोबर गैस प्लांट, गौ उत्पाद, बदायूं मॉडल पर गौ उत्पादों से पेंट बनाने को प्रारंभ करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देशित किया। अनाथ व दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उनका स्कूल में नामांकन कराने के भी निर्देश बैठक में दिए गए।बैठक में जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकनंदन, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मंडल के सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।