
आगरा, 16 मई। सार्वननिक स्थलों पर बिना अनुमति पोस्टर बैनर लगा शहर की सुंदरता को पलीता लगाने वाली विज्ञापन कंपनियों और कोचिंग सस्थानों के खिलाफ नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने मुकदमा दर्ज कराने के आदश दिये हैं। इसको लेकर नगर की ओर से भगवान टाकीज से लेकर खंदारी चौराहा तक अभियान चला कर सड़क के दोनों ओर लगाये गये लगभग पांच सौ पोस्टर बैनरों को हटवा कर जब्त कर लिया। सभी संस्थानों को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किये जा रहे हैं।
नगरायुक्त के आदेश पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के निर्देशन में नगर निगम की टीम पूरे लावलश्कर के साथ भगवान टाकीज पहुंची और अभियान चलाते हुए खंदारी चौराहे तक सड़क के दोनों ओर लगे पांच सौ के करीब पोस्टर बैनरों को उतरवा कर जब्त कर लिया और दीवार पर चिपकाए गये पोस्टरों को हटवा दिया।
इस दौरान निगम की टीम ने दस कोचिंग संचालकों से भी मुलाकात की। अवगत कराया कि बिना अनुमति अगर सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर बैनर लगाये गये उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अभियान में राजस्व निरीक्षक वैभव यादव के अलावा प्रवर्तन दल के सदस्यों ने भाग लिया।
