बच्चों को बताये हवाई हमले से बचने के उपाय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ मॉक ड्रिल

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। भारत-पाकिस्तान के संभावित युद्ध को देखते हुए स्कूली बच्चों को मंगलवार को हवाई हमले से बचने के उपाय बताये गए। केन्द्र सरकार के निर्देश पर हवाई हमलों से बचने के लिए उनको जागरूक करने के लिये सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विजय नगर कॉलोनी परिसर मे मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें हवाई हमले का सजीव चित्रण करते हुए साईरन बजाया गया ।बम्ब चला और प्रतीकात्मक आग लगा कर हवाई हमले जैसा स्वरूप दिया गया। सायरन बजते ही बच्चे अपनी क्लास की लाइट बंद कर परिसर मे आकर जमीन पर लेट गए।
वहीं मैदान में बनाये प्रतीकात्मक बंकर मे सुरक्षित छिप गए। वहीं हमले के बाद घायल हुए लोगो को क़िस तरह उपचार हेतु ले जाया जायेगा ये समझाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य बाल कृष्ण कटारा ने सभी को सकिय और सचेत रहने की सलाह दी। वहीं अफवाह से सावधान रहने के लिए कहा । कार्यक्रम का संचालन दिग्विजय सिंह ने किया इस मोके पर सुवेंद कुमार, यादवेंद्र प्रताप सिंह, बलराम कांत, राजेश गुप्ता, प्रियंका. विचित्र दीक्षित. स्नेह द्विवेदी,विनय.भूपेंद्र, सुमन, हेमंत, सोनम. गिरीश आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *