आगरा।श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन पर रविवार को माता मंदिर तिकोनिया पार्क शास्त्रीपुरम आगरा में कथा व्यास पं गरिमा किशोरी ने भगवान कृष्ण के नामकरण की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के नाम भगवान के नाम पर ही रखने चाहिए। पं गरिमा ने भगवान की बाल लीलाओं को श्रवण कराया। गोवर्धन लीला में गरिमा ने बताया जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने प्रकृति को बचाया अगर उसी प्रकार हम सभी भी प्रकृति की रक्षा करें तो ये वातावरण हरा भरा बना रहेगा इसलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिये ।कथा के अंत में गोवर्धन पूजा की गई ।सोमवार को कंस वध एवं रुकमणी मंगल की कथा होगी।कथा में संगीतकार बलबीर सिंह ने सुंदर भजन गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।मुख्य रूप से सुरेंद्र प्रकाश भारद्वाज, श्याम भोजवानी,मनोज नोतनानी, अनिल अग्रवाल, आशा खंडेलवाल, बेबी रानी मिश्रा,विशाल भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।