आगरा। गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर बुधवार को सन्त शिरोमणि स्वामी लीलाशाह जी के अनुयायियों एवं गौ भक्तों ने गुरु पूर्णिमा दिवस धूमधाम से मनाया। श्री कृष्ण गौशाला कमेटी व भक्तों द्वारा गौशाला परिसर सांई कुटिया स्थित प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर शुभारंभ किया। इसके बाद पंडित भूपेंद्र शर्मा द्वारा हवन यज्ञ किया गया। जिसके बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गौशाला के अध्यक्ष गिरधारीलाल भगत्यानी परिवार के साथ पिछले 19 सालों से साईं जी के समाधि स्थल आदिपुर कच्छ गुजरात में इस पर्व पर जाते हैं। उन्होंने बताया साई जी गोभक्त थे ।उन्हें गौमाताओं से स्नेह था ।इसलिए ही 1955 में गौशाला की स्थापना की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मनदास परियानी, पूरनचन्द,महेश मंघरानी, मनीष हरजानी, भगवान आवतानी, अर्जुनदास, लक्ष्मनदास , हेमंत धर्माणी , मुरलीधर, दौलतराम आदि का सहयोग रहा।
वहीं श्री सोमनाथ धाम शाहगंज पर गुरु पूर्णिमा की रही धूम। गुरु जी पीर डा. शंकरनाथ योगी के शिष्यों ने बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच कर अपने प्रिय गुरु की पूजा अर्चना की ।योगी जहाज नाथ योगी रुद्रनाथ,विश्वनाथ,मनीष नाथ,भरत मंगलानी,घनश्याम खियानी, टीकम लालवानी, आदि मौजूद रहे।