हेमू कालानी के जन्मशताब्दी समारोह में गूंजे जयकारे

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा। अमर शहीद हेमू कालानी संग देश के वीर शहीदों, वंदे मातरम और भारत माता के जयकारों से गूंज के साथ  हेमू कालानी के जन्मशताब्दी समारोह का शुभारम्भ हुआ। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत एवं सिंधी युवा मंच द्वारा आयोजित जन्मशताब्दी कार्यक्रम का शुभारम्भ तहसील चौराहा स्थित हेमू कालानी की प्रतिमा पर पीर गुरु शंकरनाथ योगी सोमनाथ धाम के मठाधीश ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर फल व मिष्ठान वितरण किया गया।
पंचायत के अध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी ने हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे देश को हेमू कालानी पर गर्व है। जिन्होंने अल्प आयु में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। देश के युवाओं को हेमू कालानी जैसी सख्सियतों से  प्रेरणा लेनी चाहिए। बताया कि जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हेमन्त भोजवानी ने कहा कि देश भर में अमर शहीद हेमू कालानी जन्मशताब्दी समारोह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद शंकरलालवानी भी शामिल हुए ।
कार्यक्रम में श्याम भोजवानी, हेमंत भोजवानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, जयप्रकाश धर्मानी, भोजराज लालवानी, कहैन्या सोनी, मोहनलाल बोधवानी, नरेश लखवानी, शंकरलाल थदानी, चिम्मन पेरवानी, लालचंद रामवानी, उमेश पेरवानी, सुखदेव गिडवानी, तुलजाराम पुरसानी, हरीश टहल्यानी, विजय भाटिया, अशोक मुलानी, हीरालाल असनानी, लक्ष्मण भावनानी, सुन्दर चेतवानी, प्रकाश मंगवानी, नरेंद्र (नानू), संजय नोतनानी, मोहन धर्मानी, गोविंद कुकरेजा सी ए, महेश सोनी, मनोहर हंस, प्रदीप वनवारी,दिनेश नोतनानी (पप्पा भाई),मनीष बाबानी, पीलू भाई, ललित गुरवानी, थांवरदास, खेमचंद तेजानी, हीरालाल खूबचंदानी, टीकम लालवानी, सुनील कर्मचन्दानी, लच्छू भाई, टीकमदास मेठानी, ईशू भाई, कन्हैया भाई, सुंदर खूबचंदानी, नंदलाल छत्तानी, प्रदीप वनवारी, दौलतराम साधवानी, कीमतराम, हरीश बूलचंदानी, दीपक रामानी, कुंदनलाल पंजवानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *