– सिंधी सेंट्रल पंचायत ने की प्रशासन से मांग
– एक अप्रैल को निकलेगी झूलेलाल शोभायात्रा
– घटिया से हाथीघाट तक हैं कई अव्यवस्थाएं
आगरा। सिंधी समाज एक अप्रैल को अपने आराध्य भगवान झूलेलाल की जयंती धूमधाम से मनाएगा। शहर भर की जय झूलेलाल मोहल्ला पंचायतों से झांकियां निकलेंगी और विभिन्न रास्तों से होते हुए घटिया पहुंचेंगी। घटिया स्थित ताज प्रेस क्लब से संयुक्त शोभायात्रा निकलेगी, जो विभिन्न रास्तों से होते हुए हाथीघाट तक पहुंचेगी। यहां बहराणा ज्योति विसर्जन कार्यक्रम होगा। सिंधी समाज ने आयोजन से पूर्व व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है।
दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में हुई सिंधी सेंट्रल पंचायत और जय झूलेलाल मेला कमेटी की बैठक में कहा गया कि आयोजन में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। अभी तक संबंधित विभागों ने व्यवस्थाएं नहीं सुधारी हैं।शोभायात्रा मार्ग में कई जगह बिजली के तार झूल रहे हैं। सड़कों पर गड्डे हैं। सफाई व्यवस्था की भी समस्या है। नगर निगम, टोरंट पावर आदि के अधिकारियों से मांग की गई कि वे व्यवस्थाएं बनाएं। शोभायात्रा मार्ग को दुरुस्त किया जाए, ताकि शोभायात्रा के दौरान अव्यवस्थाएं न हों। घटिया से हाथीघाट तक मार्ग प्रकाश व्यवस्था में भी सुधार की मांग की गई।
सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में मुख्य संरक्षक जीवत राम करीरा, मुख्य संरक्षक गागन दास रमानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, नन्द लाल आयलनि, रोचिराम नागरानी, परमानन्द अतवानी, जेठा भाई, जय राम दास, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, राज कुमार गुरनानी, अशोक कोडवानी, किशोर बुधरानी, सुशील नोतनानी दौलत खूबनानी, भजन लाल, जगदीश डोडानी, जय प्रकाश केशवानी, अमृत माखीजा, गन्नू भाई, अशोक पारवानी, लछमन गोकलानी, अशोक चावला, नरेश देवनानी आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन घनश्याम दास देवनानी ने किया। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि संबंधित विभागों को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय किया गया है।