आगरा, 25 अगस्त। शुक्रवार को ताजगंज स्तिथ झूलेलाल मंदिर पर चालीस दिन से विधिवत चल रहे चालिहा महोत्सव का धूम धाम के साथ ज्योति विसर्जन कर समापन हुआ। सुबह से ही सिंधी समाज के महिला पुरुष पूजा पाठ में लगे थे। शाम होने के के साथ सभी ने झूमते नाचते हुए दशहरा घाट पर ज्योति का विसर्जन किया। व 56 भोग का प्रसाद वितरित किया। साथ ही सिंधी धर्मशाला पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ललित नाज़वानी ने दी।
इस मौके पर महिला मित्रमण्डल से दादी पकानी,लीलावती मोडवानी,महिला मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी ज्ञानचंदानी,केसर आसवानी,महिमा नाज़वानी,पूजा लालवानी,सपना मोडवानी,चांदनी भोजवानी,भावना,वाड़ी, दिशा,काव्या,नंदिनी,पूजा,दिव्या,मुस्कान,सोनी ,व ईश्वरी देवी मौजूद रही। पुरुषों में पंडित विक्की महाराज, शंकरलाल आसवानी,हरिश्चन्द्र मोटवानी,हरिकिशन आडवानी,श्याम भोजवानी, राजा जेठवानी,लक्ष्मड़ बेलानी,अशोक मोटवानी,राजू दासवानी,प्रदीप दीवान,प्रदीप दौलतानी,नीरज आर्य,जतिन ज्ञानचंदानी,मनोज बसरानी,विजय मोटवानी,सोनू,चेतन, ललित नाज़वानी,हितेश दीवान मौजूद रहे।