कासगंज (आगरा)।पटियाली कस्बे के अलीगंज मार्ग स्थित ढाबे पर शुक्रवार की रात पानी की बोतल खरीदने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। कारोबारी की मौत से परिवार में काेहराम मच गया। पिता की तहरीर पर चार नामजदों के विरुद्ध पटियाली कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने आरोपितों की तलाश के लिए पांच टीमें गठित कर दी हैं। हत्या का शिकार पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव अशोकपुर निवासी पंकज पुत्र राकेश सिंह हुए हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में पिता राकेश न स्पष्ट किया है कि उनका बेटा ट्रांसपोर्ट कारोबारी पंकज अपने साले देवेंद्र प्रताप पुत्र राजपाल सिंह निवासी गांव लिलथरा जिला शाहजहांपुर के साथ कस्बा पटियाली से लौट रहा था। रात लगभग साढ़े 11 बजे बेटे और उसके साले ने अलीगंज रोड स्थित भदौरिया ढाबा पर पानी की बोतल और सिगरेट मांगी। आरोप है कि ढाबा संचालक राजवीर सिंह ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि इतनी रात को पानी और सिगरेट नहीं मिलेगी। जब पंकज ने गाली-गलौज का विरोध किया तो राजवीर का बेटा विपिन 12 बोर लाइसेंसी बंदूक ले आया। पहले तो मारपीट की फिर राजवीर उसके भाई सत्यवीर पुत्रगण निर्भय सिंह एवं उमेश पुत्र राजवीर ने पंकज को पकड़ लिया और विपिन ने लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साला देवेंद्र जान बचाकर भाग गया। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजवीर, सत्यवीर, उमेश, और विपिन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।फायरिंग से क्षेत्र में दहशत, भगदड़ देर रात हुई वारदात से क्षेत्र में दशहत का माहौल हाे गया। बताया कि तीन राउंड फायर हुए। आसपास राह गुजरने वाले लाेगों में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपित बंदूक लहराते हुए भाग गए।
एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षणः एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली है। स्वजन को भरोसा दिया है कि जल्द ही हत्यारोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
सेवानिवृत्त हैं पिता, भाई हैं अफसरः मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई है। पत्नी रुबी और एक वर्ष का पुत्र राहुल है। पिता राकेश सिंह यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त हैं। जबकि भाई संजू सेना में है और पुणे में तैनात है। दूसरा भाई अजय आयकर विभाग चेन्नई में तैनात है। पंकज की मौत से पूरा ही परिवार टूट गया है।
की जाएगी लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुतिः पटियाली के इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक के लाइसेंस को निरस्त किए जाने की संस्तुति डीएम से की जाएगी। आरोपित का लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा।