बुलडोजर में दिमाग नहीं स्टेरिंग होता है, जनता कब किसकी स्टेरिंग बदल दे कोई नहीं जानता, सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पटलवार

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, बुलडोजर में दिमाग नहीं होता है, स्टेरिंग होता है उसमें। उत्तर प्रदेश की जनता या दिल्ली वाले कब किसका स्टेरिंग बदल दें कोई नहीं जानता है।

दरअसल, बुधवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी कहा कि, बुलडोजर पर हर एक का हाथ फिट नहीं हो सकता। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसमें बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा हो, वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।

वहीं, प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, नेताजी खुद शिक्षक थे, वह उनका दु:ख दर्द परेशानी समझते थे, जब भी वह सरकार में थे तो शिक्षकों की समस्या का समाधान किया। शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण चीज है। समाजवादी पार्टी का जो सपना है, समाजवादियों का जो संकल्प था उस पर काम कर रहे हैं कि धीरे-धीरे कैसे समाजवादी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी बने।

अखिलेश यादव ने कहा, “स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था जहां हमारे लोग स्वस्थ होंगे और उन्हें शिक्षित किया जाएगा तब हमारा समाज आगे बढ़ेगा। समाजवादी लोग भरोसा दिलाते हैं कि उत्तर प्रदेश की आने वाली पीढ़ी को मेंटली स्ट्रांग करेंगे।”

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *