आगरा, 17 जनवरी। जिला अस्पताल में भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मिलने के लिए किसानों केसाथ ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं। मंगलवार को लोकदल और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी उनसे मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आंदोलन में उनका साथ देने का वायदा किया। किसान नेता ने कहा, तब तक अन्न, जल गृहण नहीं करेंगे , जब तक उनकी मांग नहीं मानी जातीं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इनर रिंग रोड लैंड पार्सल जमीन के घोटाले में फंसे दोषियों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। ऐसा महसूस हो रहा है कि एडीए दोषियों का बचाने में लगा है। किसान नेता देव प्रकाश, अजय चाहर, मोनू सोलकी, पंकज कुमार ,आशुतोष ,ओपी वर्मा, मनोज शर्मा ,किसान नेता कालू यादव, दाताराम तोमर, सलीम खां, राकेश कुमार सोलंकी, राम अवतार ,प्रदीप शर्मा ,कुलदीप शर्मा , पंकज, सत्य प्रकाश, लोकेंद्र प्रधान ,मुकेश शर्मा, विजय कुमार, नरेंद्र सिंह, गीतम सिंह, राहुल , रिकू कुमार, धर्म पाल, काली चरण ,गजेंद, अशोक कुमार, विनोद कुमार शुक्ला ,धीरज, जयपाल चाहर ,सावित्री देवी ,राजू ,रमेश चंद्र अग्रवाल, धारा सिंह, रामवीर उपाध्याय, हरिओम चाहर, महताब कुशवाह आदि ने किसान नेता को सहयोग देने वायदा किया।
इस बीच किसान नेता को मनाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, एडीएम सिटी अंजनी कुमार ,रकाबगंज के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। इस पर किसान नेता ने साफ कह दिया एडीए किसानों को शामिल करते हुए टीम बनाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, वे आंदोलन जारी रखेंगे।