बॉलीवुड की सबसे प्यारी बॉन्डिंग! शाहरुख बोले– “सलमान हमेशा रहेंगे मेरे बेस्ट भाई”

Entertainment

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने चुलबुले अंदाज़ और सच्चे दिल से फैंस का दिल जीत लिया। अपने मशहूर सोशल मीडिया सेशन #AskSRK के दौरान जब एक यूज़र ने उनसे पूछा कि वे सलमान खान को एक शब्द में कैसे बयां करेंगे, तो शाहरुख ने बेहद प्यारा जवाब दिया — “बेस्ट भाई। उनसे प्यार करता हूँ।”

शाहरुख के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस ने दोनों सितारों की दोस्ती की तारीफों के पुल बांध दिए।

बॉलीवुड के दो दिग्गजों की दोस्ती की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। शाहरुख और सलमान ने साथ में ‘करण अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और हाल ही में ‘पठान’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। कभी मतभेदों की खबरें आने के बावजूद, दोनों सितारे हमेशा एक-दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेह बनाए रखते हैं।

शाहरुख की इस टिप्पणी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सच्चा स्टारडम सिर्फ सफलता में नहीं, बल्कि रिश्तों को निभाने में है। फैंस के बीच यह पल दोस्ती, अपनापन और बॉलीवुड के सुनहरे दौर की यादें ताज़ा कर गया।

(रिपोर्ट: अनिल बेदाग)

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *