आगरा। जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में सिंधी समाज की तरफ से भंडारा सेवा की शुरूआत की गई है। हर रविवार को यहां सुबह नौ से 11 बजे तक भंडारा सेवा चलेगी।रविवार को झूलेलाल भवन पर लंगर सेवा चली। इस दौरान सिंधी समाज सेवा और सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि तीन सप्ताह पूर्व रविवार के दिन सेवा का शुभारंभ किया गया था। जल्दी ही इसका विस्तार किया जाएगा।इस दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक जीवत राम करीरा, सिंधी सेंट्रल पंचयात के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी,मुख्य सरक्षक गागन दास रमानी, शोभाराम पुरषनानी, घनश्याम दास देवनानी, नरेंद्र पुरषनानी, जय राम दास होतचंदानी, मेघराज दियालानी, जय किशन बुधरानी, प्रकाश थावानी, परमानन्द आवतानी,सुशील नोतनानी, जय प्रकाश केशवानी, अशोक पारवानी, जगदीश डोडानी, हितेश वरयानी, दर्शन थावानी, किशोर बुधरानी, जीतेन्द्र पमनानी आदि मौजूद रहे।