नसबंदी कराने पर भूमि का पट्टा मिलने का दावा कर रहे थे लोग
पट्टा दिखाने में नाकाम रहे कब्जेदार, मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम, निगम ने दोबारा शुरू कराया निर्माण
आगरा। कान्हा गौशाला की भूमि पर बाउंड्री बनाकर अवैध कब्जा करने के प्रयास को नगर निगम प्रशासन ने समय रहते नाकाम कर दिया। नगर निगम द्वारा कराए जा रहे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने भूमि पर संदिग्ध गतिविधि और अवैध निर्माण की सूचना निगम अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई।
सूचना मिलते ही सहायक नगर आयुक्त एवं प्रभारी संपत्ति श्रद्धा पांडेय के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता, तहसील एत्मादपुर से कानूनगो सत्य प्रकाश, लेखपाल रूपेश चौधरी एवं रविंद्र मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ लोग कान्हा गौशाला की भूमि पर अवैध रूप से बाउंड्री वॉल खड़ी कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। अधिकारियों के पहुंचने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कब्जा कर रहे लोगों ने दावा किया कि नसबंदी कराने के ऐवज में उन्हें उक्त भूमि का पट्टा दिया गया था, लेकिन जब प्रशासन ने पट्टा दिखाने को कहा तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने अवैध बाउंड्री वॉल को तत्काल ध्वस्त करा दिया।
कब्जा हटाने के उपरांत नगर निगम द्वारा अपनी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगम की ओर से बाउंड्री वॉल निर्माण का कार्य दोबारा शुरू करा दिया गया है। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कान्हा गौशाला की भूमि सार्वजनिक संपत्ति है और उस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर आयुक्त का वर्ज़न—-
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि नगर निगम की संपत्तियों और सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा स्वीकार्य नहीं है। कान्हा गौशाला की भूमि को सुरक्षित रखने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। भविष्य में भी ऐसी किसी भी कोशिश पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
