आगरा।आयोजन सचिव डॉ गिरीश कुमार की सूचना अनुसार आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन कीठम आगरा में आज डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ दिनेश चतुर्वेदी ने किया ।प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 12 और पुरुष वर्ग में 14 टीमों ने अलग-अलग भार वर्ग में प्रतिभा किया l
पुरुष वर्ग में आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन और महिला वर्ग में दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद विजेता रहा l
विजेता टीमों को कॉलेज निदेशक डॉ पी के सिंह ने बधाई दी और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना,डॉ शशि मोहम्मद और डॉ संध्या चतुर्वेदी आब्जर्वर के रूप में डॉ रवि मिश्रा और डॉ रवि कुमार चयनकर्ता के रूप में, डॉ रणवीर सिंह,डॉ प्रवीण जादौन, डॉ जयदीप सिंह, डॉ ख्वाजा निशात हुसैन, डॉ विशेष राजपूत,श्रीमती भावना अग्रे, श्रीमती उषा सिंह, डॉ अलका मिश्रा, कपिल जैन और संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l