आगरा, 31 जनवरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। परीक्षाएं आगामी 16 फरवरी से होंगी। जिनके लिए एक तरफ प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं। वहीं लिखित परीक्षा के लिए बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं आगरा के राजकीय इंटर कालेज में पहुंचना शुरू हो गयी हैं। यहीं से पूरे जिले के परीक्षा केंद्रों को भेजी जाएंगी। बोर्ड द्वारा एक-एक ट्रक में ये उत्तर पुस्तिकाएं सभी जिलों को भेजी जा रही हैं। इस बार खास बात ये है कि डिकोडिंग की गयी है। इससे फौरन पता चल सकेगा कि कौन से नंबर की कापी किस परीक्षा केंद्र पर भेजी गयी हैं।
बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। अभी तक यह शिकायत रहती थी कि उत्तर पुस्तिका गायब हो गयीं। इस गड़बड़ी को रोकने के लिए ही बोर्ड द्वारा हर उत्तर पुस्तिका पर नंबर डाले गये हैं। मंगलवार को भी एक गाड़ी में भरकर उत्तर पुस्तिकाएं जीआईसी पहुंची हैं। इन्हें पूरी सुरक्षा के साथ वहां रखवाया गया है। जिससे कोई गड़बड़ी न हो सके। प्रश्नपत्रों के बारे में बताया जा रहा है कि वे परीक्षा से कुछ ही दिन पहले आएंगे और ट्रेजरी में डबल लाक में रखवा दिये जाएंगे। जिससे कोई गड़बड़ी न हो सके।