आगरा, 31 जनवरी। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ओमकार सिंह पाल को सेवानिवृत्ति पर विकास भवन स्थित उनके कार्यालय में विदाई दी गयी। वे विगत लगभग चार वर्ष से आगरा में तैनात थे। मूल रूप से बरेली के निवासी श्री पाल की धर्मपत्नी श्रीमती विजया पाल लखनऊ में अपर सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात हैं। परिवार में उनके दो पुत्र हैं, जो कि इंजीनियर हैं।
श्री ओमकार सिंह पाल 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर मंगलवार को उनके कार्यालय के सहयोगियों द्वारा विधिवत विदाई दी गयी। उन्हें फूल मालाएं पहनायी गयीं। इस अवसर पर आलू उत्पादक किसान समिति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बघेल और ठा. वीरेंद्र सिंह परिहार ने भी उन्हें माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी। इस अवसर पर श्री पाल ने कहा कि उनका आगरा का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। जिसे वे हमेशा याद रखेंगे। कार्यालय के सहयोगियों के साथ ही उनको जनसहयोग भी मिला। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ओमकार सिंह पाल के बारे में बताया जाता है कि वे काफी मेहनती और ईमानदार अधिकारी रहे हैं। सहयोगियों के साथ भी उनका व्यवहार अच्छा रहा है।